सेक्स को लेकर झिझक टूट रही है

सेक्स मेडिसिन के क्षेत्र में अहम नाम डॉ. प्रकाश कोठारी इरॉटिक वस्तुओं के अपने दुर्लभ संग्रह के लिए भी जाने जाते हैं। उन्होंने सेक्
डॉ. प्रकाश कोठारी। (NBT)
स जैसे मुद्दों पर गुपचुप बात करने वाले भारतीय समाज में खुली बातचीत की गुंजाइश और उसके प्रति जागरूकता लाने की लगातार कोशिश की है। हाल में आई उनकी किताब 'इरॉटिका : दि आर्ट ऑफ लविंग' भी उसी कोशिश की एक कड़ी है। डॉ. कोठारी से अनुराग वत्स की बातचीत :

इरॉटिक वस्तुओं के संग्रह की शुरुआत कैसे और किस मकसद से शुरू की?
कोई 35 बरस पहले जब सेक्स पर हुए सातवें वर्ल्ड कॉन्फ्रेंस में मैं अध्यक्ष की हैसियत से शिरकत कर रहा था, तब से इसकी शुरुआत हुई थी। मुझे मुल्कराज आनंद ने पिकासो के कुछ इरॉटिक रेखाचित्र भेंट किए थे। उसके बाद से ऐसी वस्तुओं- जिनमें सबसे पुरानी 5,500 ईसा पूर्व की हैं, से लेकर अभी तक विभिन्न देशों और उसकी संस्कृति में सेक्स को जिन अनेक माध्यमों में एक्सप्लोर किया गया है, उसका संग्रह अपने प्रयासों और अनेक मित्रों के सहयोग से होता चला गया। पहले तो यह कुछ दुर्लभ जुटाने का शौक भर रहा, पर धीरे-धीरे इसे मैंने सेक्स के बारे में अनेक तरह की जानकारी पाने के स्रोत के रूप में भी

No comments:

Post a Comment

Feeds